
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रोटरी क्लब मेरठ ने रविवार को अपना 75वां चार्टर दिवस मनाया। इस स्वर्णिम मौके पर क्लब द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अरुण गोविल, मंडलाध्यक्ष रो दीपा खन्ना, मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2025-26 नितिन अग्रवाल व मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2026-27 पायल गौड़ गेस्ट आफ आनर के तौर पर उपस्थित रहें। रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3100 में बतौर मंडलाध्यक्ष प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व मंडलाध्यक्ष रो चतर सैन जैन, ओम प्रकाश सपरा, रो विष्णु सरन भार्गव, रो योगेश मोहन गुप्ता व रो सुनील गुप्ता के अलावा क्लब के पूर्व अध्यक्षों को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। पिछले 75 सालों के सफर को विशेष रुप से तैयार की गई एक वृत चित्र द्वारा मौजूदा सदस्यों और अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस मौके पर विशेष बुलेटिन का भी विमोचन किया गया।