
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज मेरठ में आइक्यूएसी के तत्वावधान में 5 दिवसीय एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेंनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रोफेसर योगेश कुमार ने बताया की एक संस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी को तकनीकी रूप से सक्षम रहना अत्यावश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर अंकित स्वामी ने डेस्कटॉप मैनेजमेंट एवं हिंदी इंग्लिश टाइपिंग के विभिन्न तरीकों पर व्याख्यान दिया एवं उपस्थित सभी नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया। इस कार्यक्रम में मेरठ महाविद्यालय के सभी नॉन टीचिंग स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस कार्यक्रम की काफी सराहना की कि हमारे लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए ताकि वह महाविद्यालय के सारे काम सुचारू रूप से एवं व्यवस्थित रूप से करते रहें साथ ही साथ अपने ज्ञान का भी संवर्धन करें। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर अर्चना सिंह ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह, डॉक्टर अंकित स्वामी एवं उपस्थित सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर पंकज भारती,डॉक्टर गौरव बिष्ट, डॉक्टर यूनिक अरोड़ा, डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ अशोक कुमार,डॉक्टर पंजाब सिंह, मलिक डॉक्टर संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा। दूसरी और सृजन 2025 के अंतर्गत मंगलवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई।
इसमें रूपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वस्थ भारत – सशक्त भारत विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छह संकाय के 23 प्रतिभागियों ने अपने विचारों को रगों के जरिए कागज पर उकेरा। उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य को बेहतर उपलब्धि का संदेश दिया।