
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन मेरठ पर राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड की उघमियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनएबीएल के संयुक्त निदेशक रिनि नारायण ने बताया कि आने वाले समय मे सरकार सभी उत्पादों की गुणवत्ता को परखने के बाद ही एमएसएमई के उत्पादों को बाजार मे उतारने की अनुमति प्रदान करेगी। जिसके चलते सभी उद्योगों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता को ध्यान मे रखते हुए उत्पाद बनाने की आवश्यकता है। अदित्य प्रकाश शर्मा (प्रधान निदेशक पी.पी.डी.सी. इंचार्ज) ने बताया कि उघोगों को उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जोकि प्रमाण होगा कि उत्पाद उच्च गुणवत्ता का है जिसमे स्पोटर्स के सामान, चमडे के समान, टैक्सटाईल, धातु के सामान, पेपर, फुटवेयर, हैलमेट, रबर के सामान, प्लास्टिक के सामान, खाने के सामान बनाने वाले उद्योगों को शामिल किया गया है। बैठक में तनुज गुप्ता (अध्यक्ष आईआईए. मेरठ) पंकज गुप्ता ,राजेन्द्र जैन , आशिष गोयल व चौ. चरण सिंह विवि के अनुसंधान विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।