
मवाना/बहसूमा। फाल्गुन कांवड़ मेले की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो गई है। सोमवार को थाना प्रभारी इंदु वर्मा पुलिसकर्मियों के साथ सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारीयों को परखा। ड्यूटी स्थल चिन्हित किए। बता दें कि सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर पर 24 फरवरी से तीन दिवसीय फाल्गुनी कांवड़ मेला शुरू हो रहा है। 26 फरवरी को मुख्य जलाभिषेक होगा। लाखों शिवभक्त कांवड़िए मंदिर पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे और परिवारों की खुशहाली की मन्नतें मांगेंगे। पुलिस प्रशासन ने मेले के मध्य नजर सुरक्षा के कार्ड इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। सोमवार को थाना प्रभारी इंदु वर्मा पुलिसकर्मियों के साथ सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर पहुंचीं, वहां उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार और दक्षिणी द्वार पर पुलिस बल की तैनाती के ड्यूटी पोइंट चिन्हित किया, साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारी से भी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। थाना प्रभारी इंदु वर्मा का कहना है कि कांवड़ मेले को शांतिपूर्ण और निर्धन संपन्न कराया जाएगा। मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।