
मेरठ वरिष्ठ संवाददता। तीन दिन पहले नगर निगम कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारी नेता द्वारा महिला पार्षद पर हमला करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दर्जनों पार्षदों और वार्ड 14 के क्षेत्रवासियों ने कप्तान ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने थाना देहली गेट पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। जिस पर कप्तान ने जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं। नगर निगम वार्ड 14 से जागृति विहार निवासी गुंजन भाजपा की पार्षद हैं। गुंजन के साथ सोमवार को दर्जनों पार्षद और क्षेत्रवासी कप्तान ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने धरना देते हुए देहली गेट पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्षदों की पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। एसएसपी के नाम सौंपे शिकायती पत्र में गुंजन ने बताया कि बीती 21 फरवरी को वह क्षेत्र की समस्याओं और सफाई कर्मचारियों द्वारा काम न किए जाने की शिकायत लेकर नगर निगम कार्यालय गई थीं। आरोप है कि इसी दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारी नेता ने गुंजन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। इस मामले में देहली गेट थाने में तहरीर दी गई। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पार्षदों ने हंगामा करते हुए सवाल उठाया कि अगर भाजपा की सरकार में भाजपा पार्षद ही सुरक्षित नहीं तो पुलिस और किसी की शिकायत पर क्या कार्यवाही करेगी? मामला संज्ञान में आने पर कप्तान ने जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।