
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के दिशा निर्देशन में रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ , स्कूल इनोवेशन काउंसिल एवं बीएड विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में इनोवेशन , एंटरप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप पर इनोवेशन सेल की सदस्या अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ शुभम त्यागी के द्वारा एक अतिथि व्याख्यान दिया गया । डॉ शुभम त्यागी ने बताया स्टार्टअप शुरू करने के लिए स्टार्टअप कंपनियां, मौजूदा उद्योगों को बाधित करके या नए उघोग बनाकर तेजी से बढ़ने का लक्ष्य रखती हैं। ये कंपनियां सीमित संसाधनों के साथ काम करती हैं.। इनके पास आमतौर पर पूरी तरह से विकसित व्यवसाय मॉडल नहीं होता.। ये कंपनियां, नवाचार और समस्या-समाधान पर ध्यान केंद्रित करती हैं। ये कंपनियां, अक्सर विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्यम पूंजी जैसे बाहरी फंडिंग पर निर्भर होती हैं। ये कंपनियां, प्रयोग को प्राथमिकता देती हैं। ये कंपनियां, अक्सर फीडबैक के आधार पर अपने उत्पादों या सेवाओं में सुधार करती है। भारत में स्टार्टअप शुरू करने के लिए, निगमन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. यह नियमन की प्रक्रिया एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या एक साझेदारी फर्म के रूप में शामिल किया जाना जरूरी है। बालेंराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा , का विशेष सहयोग रहा । कविता बंसल कोऑर्डिनेटर ,रुद्राणी शर्मा ,आर्य चौधरी ,दीपाली गुप्ता,शगुन शर्मा ,सीमा चौधरी ,पायल गर्ग ,चांदनी नेगी, अनीता चौधरी ,एवं नीता चौधरी ने अपनी भागीदारी की । विद्यालय के बच्चों ने इस लेक्चर को सुना एवं अपने जीवन में इस क्षेत्र में पढ़ने का आश्वासन दिया ।