
मेरठ हीरा संवाददाता (हरीश शर्मा)। दैनिक जागरण एवम ड्रीम प्रोड्यूशन एंड इवेंट सॉल्यूशन द्वारा विंटर कार्निवाल का आयोजन रामलीला मैदान, दिल्ली रोड मेरठ में किया गया है इस अद्वितीय मेले का आयोजन ड्रीम प्रोडक्शन एंड इवेंट सॉल्यूशन द्वारा किया गया है, जिसमें दैनिक जागरण ने मीडिया पार्टनर के रूप में अहम भूमिका निभाई है जिसमें साइकिल अगरबत्ती के स्टाल पर अनेकों प्रकार के फ्लेयर की अगरबत्ती एवम धूपबती उपलब्ध है। महाराजा अचार जिसकी 60 प्रकार की वैरायटी और शुद्ध घर के मसालों से बना हुआ है साथ ही स्वाद ऐसा जो एक बार खाएं खाता रह जाए बच्चों की फैंसी स्टेशनरी एवं खिलौने जिसमें अनेकों प्रकार की वैरायटी और बच्चों को उनकी पढ़ाई मै भी बहुत मदद करती है। उनके प्रोजेक्ट बनाने ओर बहुत सी चीजें बनाने में भी बहुत सहायक है रेडीमेड गारमेंट की काफी वरायटी एवं आर्टिफीशियल ज्वेलरी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की अनेकों रेंज जो देखने में काफी खूबसूरत है किचन वेयर घर में सब्जी इत्यादि कटिंग करने के लिए कई चीजे उपलब्ध है जिनसे कटिंग में काफी मदद मिलती है और साथ हे घर की साफ सफाई के लिए भी काफी चीजें यहां मिल जाएगी कुछ चीजें तो ऐसी हैं जो बाजार में ढूंढने पर भी नहीं मिल पाती है यहां आपको आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा ज्वाइंट व्हील झूला कोलंबस झूला ब्रेक डांस झूला और ड्रेगन ट्रेन झूला एवं बच्चों के छोटे झूले जिन्हें देखकर बच्चे झूले बिना रह नहीं पाते है ऊंट की सवारी का तो लोग भरपूर आनंद लें रहे है लोग ऊंट पर बैठ कर पूरे मेले का आनंद लें रहे है बच्चों के लिए वाटर रोलर एवं बोट का भी भरपूर मजा ले रहे है स्वादिष्ट व्यंजन यहां के व्यंजनों की तो बात ही क्या जिसका स्वाद लेने लोग दूर दूर से आ रहे हैं। बॉम्बे भेलपुरी जिसका स्वाद बहुत हे लाजवाब है दिल्ली की चाट,साउथ इंडियन, चाइनीज व्यंजन, पिज्जा, आइसक्रीम, इत्यादि अनेकों प्रकार की वैरायटी के व्यंजनों का स्वाद यहां ले सकते है। डायनासोर और किंगकांग पहली बार डायनासोर एवं किंगकांग को खुले मैदान में लगाया गया है जिससे इसका रोमांचक और बढ़ गया है।
इसको देखने ओर फोटोग्राफी का लुक पहले से काफी अच्छा आ रहा है ।