
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एलएलसीटेन 10 के उदघाटन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ के के.डी.सिंह बाबू में किया गया। इस अवसर पर एलएलसीटेन 10 के शुभारम्भ पर मंयक अग्रवाल (एमडी आईआईएमटी) भी उपस्थित रहे। आईआईएमटी मेरठ इनवेडर्स टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश्वरा लॉयस मुरादाबाद की टीम 10 ओवर में 85 रन बना सकी।