
नई दिल्ली एजेंसी। यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। अलाहबादिया के अश्लील कमेंट को लेकर देशभर में कई रिपोर्ट दर्ज हुई थीं, यूट्यूबर ने इसके खिलाफ ही शीर्ष कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की। अलाहबादिया की तरफ से वकील अभिनव चंद्रचूड़ पैरवी करेंगे। याचिका को एक-दो दिन में लिस्टेड किया जाएगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच इसकी सुनवाई करेगी। चंद्रचूड़ ने अपने मुवक्किल की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी, क्योंकि असम पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को समन भेजा। पूरा मामला यूट्यूब के शो श्इंडियाज गॉट लेटेंटश् में अश्लील कमेंट से जुड़ा है। वहीं, गुरुवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना मुंबई पुलिस के बाद असम पुलिस ने भी समन भेजा। असम क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी पुणे के बालेवाड़ी में समय रैना के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम गुवाहाटी में उनके (समय रैना) खिलाफ दर्ज थ्प्त् के संबंध में उन्हें कानूनी नोटिस देने आए हैं। इससे पहले असम पुलिस ने रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी को भी नोटिस भेजा था। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में थ्प्त् की जानकारी दी थी। उन्होंने ग् पोस्ट में बताया था कि गुवाहाटी पुलिस ने आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ श्इंडियाज गॉट लेटेंटश् शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में थ्प्त् दर्ज की है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय को भेजा था समन: गुरुवार (13 फरवरी) को महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को दूसरी बार समन भेजा था। साइबर सेल ने समय को सोमवार, 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। बुधवार (12 फरवरी) को समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि वे इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे। साथ ही उन्होंने समन का जवाब देने के लिए ज्यादा समय की मांग की है। इससे पहले बुधवार को ही समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद में सफाई दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि उन्होंने अपने शो के सारे वीडियोज यूट्यूब से हटा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था। समय रैना ने लिखा, भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चौनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू। इसी बीच, शो के प्रोड्यूसर और एक्टर रघुराम महाराष्ट्र साइबर सेल के ऑफिस पहुंचे। रघु इंडियाज गॉट लेटेंट शो के जज पैनल में शामिल हैं। पुलिस ने शो के जज पैनल से कई लोगों को उनका बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा था। रैना ने पोस्ट डिलीट नहीं, हाइड किए समय और रणवीर के खिलाफ मुंबई में दूसरी डियाज गॉट लेटेंटश् शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में अब तक दो थ्प्त् दर्ज हुईं। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की है। रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था। वहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने श्इंडियाज गॉट लेटेंटश् शो पर बैन के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। महिला आयोग ने भी अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा। सभी को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है। इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है।