
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईटीआई सकेत मेरठ में तीसरे महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में दूसरा मैच अमेरिका क्रिकेट क्लब और डीएमसीसी के बीच में खेला गया। अमेरिकन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिकन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए अमेरिकन क्रिकेट क्लब की तरफ से सुशांत ने 23 ओर नितिन कुमार ने 22 रनस बनाए। जवाब में डीएमसीसी ने 12 ओवर में 5 विकेट खो कर 119 रन बना कर मैच जीत लिया। मैच में मुख्य अतिथि आशुतोष अटल (एम.डी ओ.एम.आर) रहे जिन्होंने मैच के दौरान खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट के सचिव शोभित त्यागी ने बताया टूर्नामेंट को सफल बनाने में अमेरिकन सोलर, ओएमआर, अमेरिकन इंस्टीट्यूट मोदीपुरम, लेंफोर्ड बायोटेक, द आनंद फ्रेश चिकन, प्रगति कोचिंग इंस्टिट्यूट व बुर्ज बिरयानी का सहयोग रहा। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव अतर अली जी ने बताया अगले रविवार 16 तारीख को दो मैच खेले जाएंगे इस मौके पर देवव्रत चौहान नीरज और कमल पांडे आदि मौजूद रहे।