
मवाना हीरा टाइम्स ब्यूरो। नगर को जाममुक्त बनाने के लिए मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बेरतरतीब सड़क किनारे खड़े 40 दुपहिया व चौपहिया वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा सामान सड़क तक रखने वाले 9 व्यापारियों के विरुद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई। पिछले काफी समय से मवाना नगर के मेरठ-हस्तिनापुर रोड, मिल रोड, फलावदा रोड पर जाम की समस्या विकराल बनी हुई है। जाम से निपटने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका ईओ राजीव कुमार, नायब तहसीलदार, इंस्पेक्टर विशाल कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। थाना मवाना से अभियान की शुरूआत हुई और मेन रोड से पुलिस चौकी बस स्टैंड व मिल रोड़ पर अतिक्रमण हटवाया गया। सडक किनारे जाम का सबब बने 40 दुपहिया व चौपहिया वाहनों के चालान किए गए। कुछ व्यापारियों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई, लेकिन कार्रवाई की जद में आए किसी भी व्यापारी को बख्शा नहीं गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार 10 दिनों तक जारी रहेगा। उसके बाद भी यदि कोई अतिक्रमण करेगा, उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।