
मेरठ, हीरा टाइम्स ब्यूरो। को राजनीति विज्ञान विभाग में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ के तत्वावधान में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के संरक्षण में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने व्याख्यान में प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि एकात्म मानव दर्शन में ही विश्व की समकालीन चुनौतियों का प्रभावी समाधान निहित है। वर्तमान विश्व जिस पारिस्थितिकीय असंतुलन और जलवायु परिवर्तन, संसाधनों के असमान वितरण से गुजर रहा है इसका समाधान पश्चिम में उत्पन्न वादों में नहीं है बल्कि भारतीय सनातन मूल्यों पर आधारित एकात्म मानव दर्शन ही इसका समाधान प्रस्तुत कर सकता है। प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने अपने आशीर्वचन दिया। इसके पश्चात प्रश्नोत्तर का दौर चला। मंच संचालन डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुनेश कुमार सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान ने किया। कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षकगण डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. सुषमा रामपाल, डॉ. चंचल, डॉ. रवि कुमार, इशिता पांडेय विभाग के शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा। रिपोर्ट लेखन गरिमा ने किया।