
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के 648 जन्मोत्सव अवसर पर कंकरखेड़ा न्यू गोविंदपुरी ( सिद्धार्थ किराना स्टोर) गली नंबर 1 में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सावित्री विक्रांत गौतम, मुकेश सिद्धार्थ (पूर्व मंत्री) योगेश वर्मा ( पूर्व विधायक) प्रो. रवि प्रकाश , हिमांशु सिद्धार्थ ने गुरु रविदास जयंती के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करके और दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सावित्री विक्रांत गौतम ने कहा कि पूरे देश में गुरु रविदास जयंती की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को संत शिरोमणि गुरु रविदास के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। वे अपने जीवन में संत रविदास समानता और मानव अधिकारों की शिक्षा दिया करते थे. वे संत, कवि और दार्शनिक थे। उन्हें गुरु रविदास, संत रविदास और भगत रविदास जैसे नामों से भी जाना जाता है। आज गुरु रविदास की 648 वीं जयंती मनाई जा रही है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगेश वर्मा, मुकेश सिद्धार्थ ( पूर्वमंत्री) प्रो. रवि प्रकाश,अशोक टकसालिया, रामजीवन लाल, चरण सिंह लिसाड़ी ,बोबी गुर्जर , पार्षद रविन्द्र भैया, ओमपाल खादर, हरीराम सिद्धार्थ , गोपाल प्रधान , अजय सागर, देवेन्द्र सिद्धार्थ, मोहित, रामजीवन लाल, अशोक सागर, जगरोशन, आदित्य , रणधीर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर भंडारें का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हिमांशु सिद्धार्थ ने किया।