
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मवाना चीनी मिल द्वारा चलाए जा रहे बसंतकालीन गन्ना बुवाई अभियान 2025 को एक रैली और प्रचार वाहन के माध्यम से नई ऊर्जा दी गई। यह अभियान 5 फरवरी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित गन्ना किसान समागम का ही अगला चरण है। अभियान के तहत गन्ना बुवाई के चार प्रमुख स्तंभों-प्रजातीय बदलाव, फसल सुरक्षा, बीज उपचार और भूमि उपचार को बढ़ावा दिया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य गन्ना उत्पादन को टिकाऊ और लाभदायक बनाना है। इस प्रचार वाहन के माध्यम से गाँव गाँव जाकर कृषक संपर्क किया जाएगा तथा जन जागरण किया जाएगा। आयोजित इस रैली को मवाना चीनी मिल के नेतृत्व में वरि0 महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ,गन्ना विभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक (गन्ना) अभिषेक श्रीवास्तव, उप महाप्रबन्धक (गन्ना), श्री हरिओम शर्मा तथा वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मवाना परिषद अशोक कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन पूरे गन्ना क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देगा और उन्हें जागरूक करेगा। इस अवसर पर मवाना चीनी मिल परिक्षेत्र के 50 प्रगतिशील किसानों को मुजफ्फरनगर स्थित गन्ना शोध संस्थान में एकदिवसीय प्रशिक्षण हेतु बस द्वारा रवाना किया गया। प्रशिक्षु किसानों की बस को भी वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मवाना परिषद अशोक कुमार यादव, मिल के गन्ना महाप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव एवं उपमहाप्रबंधक (गन्ना) हरि ओम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।