
पंजाब/नई दिल्ली एजेंसी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पंजाब कांग्रेस के 30 आम आदमी पार्टी विधायकों के उनके संपर्क में होने के दावे से उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सबको एकजुट रखने के लिए पंजाब के पार्टी विधायकों से मीटिंग की। दिल्ली स्थित पंजाब ब्ड के कपूरथला हाउस में हुई यह मीटिंग आधे घंटे चली।
मीटिंग में दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा-हमने दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ी है। पैसा, बेइमानी और गुंडागर्दी से कोई जीत भी गया तो अपने आप को कमजोर नहीं समझना है। हमें और मजबूत होकर अगला इलेक्शन लड़ना है। केजरीवाल ने विधायकों को एकजुट रहकर 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों को ध्यान में रख काम करने को कहा। पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब को ऐसा मॉडल स्टेट बना देंगे कि इसे पूरा देश देखेगा।
वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच जो नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट हुआ था, वह एग्रीमेंट जारी रहेगा। हदिल्ली चुनाव में गुंडागर्दी-पैसा चला: मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- दिल्ली चुनाव में गुंडागर्दी और पैसा चला। हमें हर घंटे चुनाव आयोग के पास जाना पड़ा। उन्हें बताना पड़ता था कि जैकेट बांट रहे हैं, पैसा बांट रहे हैं। ह विधायकों ने पहले ही कहा- सीएम नहीं बदलेगा: इस मीटिंग के शुरू होने से पहले आप के विधायकों ने साफ कर दिया था कि उन्हें मीटिंग का एजेंडा नहीं बताया गया था। मगर, इतना तय है कि न तो पंजाब में सीएम भगवंत मान को बदला जाएगा और न ही कोई विधायक टूटेगा। कांग्रेस सांसद बोले- दिल्ली रिजल्ट से डरी ।।च्गु रदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- आज की बैठक इतनी जल्दी और इतनी घबराहट में बुलाई गई। पंजाब में मध्यावधि चुनाव होंगे। दिल्ली में जो हुआ, वह पंजाब में भी हो सकता है। ये लोग ड्रामेबाज हैं। पंजाब के लोगों को बहादुर पसंद हैं, डरपोक नहीं। शिवसेना (न्ठज्) सांसद बोलीं- ऐसी हार के बाद कयास लगते हैं शिवसेना (न्ठज्) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- जिस तरह से हार हुई, वह उनके लिए भी हैरान करने वाला है। तीन चुनाव जीतने के बाद जब हार का सामना करना पड़ता है, तो हलचल मचती है, अफवाहें फैलती हैं, कयास लगाए जाते हैं। भाजपा डस्। बोले- केजरीवाल पंजाब ब्ड बनने के रास्ते तलाश रहे दिल्ली के ठश्रच् विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि भगवंत मान फेल हो गए हैं। वह विधायकों से ये बात कहलवाएंगे। वे वहां की बहनों को 1000 रुपए नहीं दे पा रहे। यह सारा दोष मान के सिर पर मढ़ा जाएगा।