
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। परतापुर बाईपास स्थित होटल दोआब विलास में केनरा बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए एक ग्राहक मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रजनीकांत ( महाप्रबन्धक केनरा बैंक ) पी.वी. हरी ( उपमहा प्रबन्धक केनरा बैंक) दिव्य लोचन स्वर ( सहायक महाप्रबन्धक ) के द्वारा केनरा बैंक के संस्थापक के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित केनरा बैंक के ग्राहकों को मुख्य अतिथि रजनीकांत ( महाप्रबन्धक केनरा बैंक ) योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक के द्वारा केनरा क्रेस्ट, केनरा एंलिज, सहित विभिन्न योजनाओं से अगवत कराया। उन्होंने कहा कि केनरा क्रेस्ट योजना के तहत महिलाओं को 10 लाख रूपये से लेकर 28 लाख रूपये तक का बीमा कराया जा रहा है। बैंक की पहल का ग्राहकों को लाभ होगा। जिन बचत धारकों ेने एक लम्बे समय तक अपनी जमा पूंजी बैंक के पास रखी है। उनको विशेष सुविधा केनरा बैंक के द्वारा दी जा रही है। उप-महाप्रबन्धक पी.वी. हरी ने सभी को योजनाओं को लाभ लेने के लिए आहवान किया। इस अवसर पर रजनीकांत ( महाप्रबन्धक केनरा बैंक ) पी.वी. हरी उप-महाप्रबन्धक, और दिव्य लोचन स्वर ( सहायक महाप्रबन्धक) ने सभी ग्राहकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सुशील कुमार मजूमदार ( जिला अग्रणी प्रबन्धक केनरा बैंक) राकेश खन्ना, मंडल प्रबन्धक , कमल कुमार मंडल प्रबन्धक, मवाना शाखा से प्रेम कुमार श्रीवास्तव सहित सभी केनरा बैंक की शााखाओं के प्रबन्धक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा शर्मा और ममता आर्य ने संयुक्त रूप से किया।