
लखनऊ एजेंसी। मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को कहा- यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। कल सुबह से मैंने और पार्टी ने 500 शिकायतें की थीं, लेकिन एक्शन नहीं हुआ। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी सवाल उठाए। कहा- भाजपा ने वहां लोकतंत्र का गला घोंटा। भाजपा सांसद रवि किशन ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया। कहा- ये लोग इम्मैच्योर (अपरिपक्व) बातें क्यों करते हैं? खुद जीतते हैं तो मिठाई बांटते हैं। हारने पर ड्रामा करते हैं। बगल में बिल्डिंग है, सफेद कपड़ा लाना भूल गया – अखिलेश: दिल्ली में अखिलेश ने कहा- चुनाव आयोग की बिल्डिंग बगल में ही है। सफेद कपड़ा लाना भूल गया। आयोग पर सफेद कपड़ा डाल देना चाहिए। चुनाव आयोग को जो काम करना चाहिए, वो काम नहीं कर रहा है। मैंने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दुनिया ये चुनाव देखे कि लोकतंत्र कैसे चलता है। दुनियाभर के लोगों को बुलाया था कि आकर देखें। मिल्कीपुर का उपचुनाव कैसे होने जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा- मिल्कीपुर में सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई। वोटों को प्रभावित करने, लोगों को धमकाने का पाप सरकार ने किया है। यह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे। मगर जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें।