
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चों कों निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु मण्डल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय गत शिक्षा सत्र 2023-24 से संचालित है।
हापुड रोड स्थित राजकीय इंटर कालिज में अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा सम्पन्न हुई। उप-श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। सहायक उप-श्रमायुक्त अवधेश प्रसाद ने बताया कि मेरठ मण्डल का अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कौन्दू तहसील सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर मे स्थापित है। अटल आवासीय विद्यालय मे शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु छः जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर के कुल 916 अभ्यर्थियो को प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र पाया गया । जनपद मेरठ की प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के 114 अभ्यर्थी व कक्षा 9 के 150 अभ्यर्थियो को प्रवेश पत्र निर्गत किए गये थे। कुल 264 अभ्यर्थियों में से 228 अभ्यर्थी उपस्थित व 36 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।