
मेरठ संवाद सूत्र। शुक्रवार की दोपहर एसएसपी ऑफिस पर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक पीड़िता ने खुद पर तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे महिला को काबू में करते हुए सिविल लाइन थाने भेजा।
लोहिया नगर क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली फरीदा शुक्रवार की दोपहर एसएसपी ऑफिस पहुंची। मीडियाकर्मियों के सामने रोती-बिलखती महिला ने बताया कि वह आठ महीने की गर्भवती है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक दंपति आए-दिन उसके घर के बाहर कूड़ा फेंक देते हैं। जिसका विरोध करने पर कुछ दिन पहले आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे छत से फेंकने की कोशिश की थी। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। देर रात पुलिस महिला के पति को उठाकर थाने ले गई और दोनों पक्षों के बीच जबरन समझौता करा दिया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करती महिला ने अचानक कपड़ों से केरोसिन की बोतल निकाल कर खुद पर तेल डालने का प्रयास किया। जिसके चलते पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे महिला को काबू में करके उसे सिविल लाइन थाने भेजा।