
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में चित्रकला विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 128 वे जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता के महानायक था । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की आईक्यूएसी कार्डिनेटर प्रोफेसर दीप्ति कौशिक के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को नेताजी के व्यक्तित्व व आदर्शों के बारे में बताया साथ ही उनके काम की प्रशंसा की। कार्यक्रम की संयोजिका आंचल सिंह ने उनके विचारों को साझा किया एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। निर्णायक मंडल में डॉ विनीता मनोविज्ञान विभाग और डॉ एकता चौधरी, राजनीति शास्त्र विभाग रही। उन्होंने विषय की प्रासंगिकता सृजनात्मक और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया प्रथम स्थान पर विशाखा एम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, आरती एमए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर चेतना तोमर एमए प्रथम सेमेस्टर रहीं। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओ के बीच नेताजी के जीवन व उनके योगदान और देशभक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर डॉ वंदना शर्मा, प्रोफेसर दीपा त्यागी, डॉ ममता, कुमारी सुमन, डॉ नेहा, कुमारी प्रियांशी आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीता गुप्ता ममता त्यागी एवं जितेंद शर्मा का विशेष सहयोग रहा।