
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ.वी’के.सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। जिलाधिकारी विजय कुमार ने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता के बैठक में न पहुंचने पर उनका वेतन रोकने ओर जांच तक रोके रखने का आदेश दिया । जिलाधिकारी डॉ.वी’के.सिंह ने किसानों से उनका परिचय लिया । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने 22 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी विजय कुमार को सौपा। उन्होने कहा कि 26 जनवरी में हमारा ब्लॉक ट्रैक्टर तिरंगा मार्च है। इस दौरान हर्ष चहल, सत्यवीर सिंह,विनय, रविन्द्र, वीरेंद्र , मनोज, सुनील, केपी प्रधान, उत्तम , मोनू, बबलू, विनोद, हरीश, विरमोहन आदि मौजूद रहे।