
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा अवैध रूप से विद्युत चोरी करने के विरुद्ध उपयुक्त कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग अलग दल गठित कर निरीक्षण किया जा रहा है यह कार्यवाही पश्चिमांचल के सभी जिलों में जारी है। एमडी पॉवर ईशा दुहन ने बताया कि अधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिला सम्भल में मोहल्ला दीपा सराय, खग्गू सराय, मियां सराय नखासा, चौधरी सराय, आलेशाह रूकनुद्दीन सराय, रायसत्ती, हातिम सराय, शहबाजपुर इत्यादि में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अब तक कुल 1614 नंबर विद्युत चोरी के प्रकरण पकड़े गए जिनके विरुद्ध पुलिस में प्राथमिक दर्ज करायी गई है और 11.19 करोड़ का राजस्व निर्धारण किया गया है।
विद्युत चोरी रोको अभियान के दौरान कई जनप्रतिनिधियों के परिसर पर भी विद्युत चोरी पकडी गई है । सम्भल नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थलों में भी चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी पकडी गई करीब 5 मस्जिदों पर विद्युत चोरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी। विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा विद्युत चोरी करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।