
लखनऊ एजेंसी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (।प्डप्ड) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- यूपी में पल्लवी पटेल के साथ मिलकर वे 2027 का चुनाव लड़ेंगे। यूपी में उनकी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और नफरत की राजनीति को खत्म करेगी। सरकार वक्फ बोर्ड बिल के जरिए वक्फ की जायदादों को खत्म करना चाहती है। यह बिल जायदाद को बचाने के लिए नहीं, बर्बाद करने के लिए है। ओवैसी वक्फ बोर्ड अधिनियम को लेकर बनी संयुक्त संसदीय दल (श्रच्ब्) की बैठक में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे थे। सवालरू आज जेपीसी की बैठक थी, क्या रहा उसमें? जवाब: हम लोगों ने पहले पटना, कलकत्ता, झारखंड के स्टेट के लोगों से मुलाकात की। सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत चल रही है। सवाल:यूपी सरकार कह रही है कि 78 प्रतिशत वक्फ की जमीन सरकार की है, आपका क्या कहना है? जवाब: हम यूपी सरकार को चौलेंज कर रहे हैं कि जितनी भी वक्फ की जमीन है, सुन्नी की हो या शिया की हो। यह गजट पर है। यह गजट कौन इश्यू करता है? स्टेट गवर्नमेंट इश्यू करती है। ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है। एडिशनल कलेक्टर सर्वे करते हैं, फिर सरकार उसका गजट नोटिफिकेशन जारी करती है। गजट नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आज योगी सरकार कह रही है कि वक्फ की प्रॉपर्टी नहीं है, तो यकीनन यह नफरत है। सवाल: सीएम योगी कह रहे हैं कि वक्फ बोर्ड नहीं, भू माफिया बोर्ड है, इस पर आपकी क्या राय है? जवाब : कैसे है माफिया बोर्ड, क्यों इतनी नफरत दिखा रहे हैं वह? सरकार तो चलती रही है। आज वह सीएम हैं, कल नहीं रहेंगे। शाअल्लाह…। जब सरकार खुद सर्वे करके गजट जारी करती है तो फिर कहां से माफिया आ रहा है? किधर से आ रहा है? यह गलत है, देश में एक माहौल पैदा किया जा रहा है। यह जो बिल लाया गया है, वह सरासर वक्फ की जायदाद बचाने के लिए नहीं, बल्कि बर्बाद करने के लिए है। सवाल: 2027 के चुनाव को लेकर आपकी क्या रणनीति है? जवाब: 2027 में होने वाले चुनाव पर ओवैसी ने कहा- हम कमजोरियों को दूर कर रहे हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे जिम्मेदार पदाधिकारी पूरी मेहनत कर रहे हैं। हम बहन पल्लवी पटेल (अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष और सपा की विधायक) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अबकी बार कामयाबी मिलेगी। सवाल: यूपी में किसी और दल के साथ समझौता मुमकिन है? जवाब: अभी ऐसा नहीं है। सिर्फ पल्लवी पटेल के साथ ही चुनाव लड़ना तय किया है। आज हमारी उनसे मुलाकात तय थी, लेकिन हमारी व्यस्तता के चलते मुलाकात नहीं हो सकी। जल्द ही हम कार्यक्रम बना कर दोबारा लखनऊ आएंगे और दोनों पार्टी मिलकर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करेगी। सवाल: आजम खां लंबे समय से जेल में हैं, उनको लेकर आपका क्या कहना है? जवाब: उनके साथ ज्यादती हो रही है। उनके पक्ष में आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। सवाल: यूपी में मुस्लिमों की रहनुमा समाजवादी पार्टी है, वो कितनी रहनुमाई कर पा रही है? जवाब: जब यादवों का नेता हो सकता है, ठाकुरों का नेता हो सकता है, दूसरी जातियों के नेता हो सकते हैं तो मुस्लिमों की रहनुमाई दूसरा कोई क्यों करे? मुसलमान क्यों न करे? उनकी जफ्फरनगर दंगे के बारे में क्या राय है? सवाल: केंद्र सरकार का आप क्या भविष्य देखते हैं? जवाब: भविष्य के बारे में तो नहीं जानता, हां जब 240 सांसद इनकी पार्टी की जीत कर आए थे तो मैने जरूर कहा था कि यह सरकार नफरत की बुनियाद पर चुन कर आई है।