
मेरठ संवाद सूत्र। देश के प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्îूट फिटजी के संचालकों पर सैकड़ों छात्रों से करोड़ों की फीस वसूल कर सेंटर बंद करने का आरोप लगा है। बुधवार को दर्जनों अभिभावकों ने कप्तान ऑफिस पहुंचकर फिटजी सेंटर के संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। फिटजी सेंटर में अध्यनरत दर्जनों छात्र-छात्राओं के अभिभावक बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
अभिभावकों ने बताया कि फिटजी सेंटर में लगभग चार सौ छात्र-छात्राएं कोचिंग कर रहे हैं। प्रति छात्र चार से छह लाख की फीस एडवांस में जमा कराई गई थी। लेकिन, अब फिटजी सेंटर के फैकल्टी रिजाइन करके दूसरे इंस्टिट्यूट में चले गए हैं। जिसके चलते सेंटर में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए कोई फैकल्टी नहीं है और सेंटर बंद हो गया है। इस वजह से सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो गया है। करोड़ों की फीस देने के बावजूद छात्र खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
अभिभावकों ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिटजी सेंटर के संचालक डीके गोयल को संरक्षण देने का
आरोप भी लगाया। इसी के साथ इस मामले में कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसएसपी ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।