
प्रयागराज एजेंसी। महाकुंभ में आज योगी कैबिनेट की मीटिंग है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है। मेला क्षेत्र के केंद्रीय चिकित्सालय, 2 सब सेंटर हॉस्पिटल, 8 सेक्टर हॉस्पिटल सहित ैत्छ हॉस्पिटल को 48 घंटे के लिए अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। सभी डॉक्टरों की छुट्घ्टी रद्द कर दी गई है। डॉक्टरों से कहा गया है कि 48 घंटे मेला क्षेत्र में ही रहें। बाहर न जाएं, क्योंकि इमरजेंसी में हॉस्पिटल पहुंचना पड़ा तो ट्रैफिक में फंसकर देर हो सकती है। केंद्रीय अस्पताल में 2 बेड का सेफ हाउस बनाया गया है। सेफ हाउस में सभी तरह की इमरजेंसी सेवाएं, ऑक्सीजन, दवाइयों का स्टॉक रखा गया है। यहां 2 डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं। अरैल के आसपास 20 एंबुलेंस लगाई गईं: कैबिनेट की बैठक अरैल में है, जिसके लिए 25 बेड के सब सेंटर हॉस्पिटल में भी सभी तरह ही स्वास्थ्य सुविधाएं रखी गई हैं। अरैल के आसपास करीब 20 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। मंगलवार को पूरे दिन अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा टीम के साथ सभी अस्पतालों में गए। वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा और डॉक्टरों से अलर्ट रखने को कहा।