
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी स्थित आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी मेरठ में (मंगलवार) को युवा क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा। एक ओर जहां युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा वहीं उन्हें मशहूर क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल रहे सुरेश रैना से क्रिकेट के गुर सिखने का भी मौका मिलेगा। सुरेश रैना आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स टीम के मेंटर भी हैं जो खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करने के लिये मंगलवार को आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी आ रहे हैं। आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी मेरठ में टेनिस बाल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग गैलेंट एलएलसीटेन-10 प्रतियोगिता के लिए ट्रायल होंगे। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स टीम के मेंटर सुरेश रैना मौजूद रहेंगे। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि महान क्रिकेटर सुरेश रैना का आगमन निःसंदेह युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करेगा। आईआईएमटी समूह के एमडी डॉ0 मयंक अगवाल ने कहा कि ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। गैलेंट एलएलसीटेन-10 प्रतियोगिताा का आयोजन लीजेंड लीग क्रिकेट की ओर से किया जा रहा है। ट्रायल में सफल खिलाड़ी आक्शन में शामिल होंगे जहां उनका बेस प्राइस 25 हजार रुपये रहेगा। आक्शन में खिलाड़ियों की बोली बेस प्राइस से अधिक जाने की संभावना है। इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले 9 खिलाड़ियों को इलेक्ट्रिक बाइक्स और मैन आफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप कार प्रदान की जाएगी। लीग में सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस गेल, इरफान पठान, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ टीमों के मेंटर होंगे जिनसे मिलने का मौका भी खिलाड़ियो को मिलेगा।
जो खिलाड़ी अभी तक ट्रायल के लिए पंजीकरण नहीं करा सके हैं वे मंगलवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आईआईएमटी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दोपहर को मेरठ के जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा जी के गाजियाबाद स्थानांतरण होने पर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने उनके कार्यकाल मे कार्यों को अच्छा बताते हुए उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में पगड़ी व हल भेंट किया और हरा पटका व शौल देकर सम्मानित किया , प्रशांत सकोती पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल, रविंद्र सिंह दोरालिया गजेंद्र सिंह दबथुवा, महकार सिंह दौरा लिया मोनू सिंह अब्दुल रहमान अशफाक प्रधान, जैनपुर, बबलू जिटोली डॉ विकास वलीदपुर धीर सिंह नगला आदि रहे।