
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना के विद्यार्थियों ने रोटरी क्लब शामली द्वारा आयोजित रायला प्रतियोगिता 2024 25 प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता मदर लैंड पब्लिक स्कूल शामली में आयोजित की गई। शामली के विभिन्न स्कूलों के साथ-साथ सरधना के सेंट जेवियर्स के बच्चे भी प्रतियोगिता में भाग लेने शामली पहुंचे। पारंपरिक कला योगा कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अलग-अलग मुद्राओं से सभी उपस्थित अतिथियों को रोमांचित कर दिया।इसी के साथ साथ बच्चों ने प्रथम स्थान पाकर अपने विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया। वहां उपस्थित रोटरी क्लब शामली के प्रेसिडेंट सी ए आकाश गर्ग,सेक्रेटरी सचिन श्याम व प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास चौधरी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को मेडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए । विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतीश कुमार ठाकुर, मैनेजर शाल्विक जैन और शिवानी जैन प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने इस उपलब्धि पर बच्चों व गुरुजनों का उत्साह वर्धन करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।