
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कुख्यात योगेश भदौड़ा गैंग के शूटर नवनीत टिमकिया द्वारा फायरिंग किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को तड़के पुलिस ने कार सवार नवनीत और उसके साथी की घेराबंदी कर ली। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में नवनीत का साथी सागर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि नवनीत पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया कि नवनीत की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। बताते चलें कि टिमकिया गांव का रहने वाला नवनीत उर्फ मीनू टिमकिया कुख्यात योगेश भदौड़ा गैंग का शार्प शूटर है। जिसके ऊपर कचहरी में हुई नितिन गंजा की हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में नवनीत द्वारा पिस्टल से फायरिंग करने के दो वीडियो वायरल हुए थे। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को तड़के जानी पुलिस टिमकिया टिगड्डा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की आई-20 कार में सवार दो बदमाशों को रोका गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में टिमकिया गांव का रहने वाला राजपाल उर्फ सागर पैर में गोली लगने से घायल हुआ। जबकि उसका साथी नितिन उर्फ मीनू टिमकिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी सागर के पास से चोरी की आई-20 कार, पिस्टल-कारतूस आदि बरामद हुए हैं। एसपी देहात के मुताबिक सागर के ऊपर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार हुए नवनीत उर्फ मीनू टिमकिया की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।