
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज में हिंदी ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 का परिणाम आ चुका है । कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 में विद्यालय के 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 11 सितंबर को विद्यालय में ही आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में छात्र अभिषेक ने द्वितीय और शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की निदेशिका हेमलता ने छात्रों और विद्यालय को शुभकामनाएं प्रेषित की। विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव ने कहा कि भाषा ही किसी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर होती है। विजयपाल सांवरिया ने बताया कि भाषा के माध्यम से मजबूत और सुदृढ़ राष्ट्र की पहचान होती है। हिंदी भाषा सहज और सरल होने के कारण ही अपने शाब्दिक भंडार में वृद्धि को प्राप्त कर रही है। कार्यक्रम में संजीव कुमार, नरेंद्र शर्मा, नीरज कुमारी, दीपा शुक्ला, मोनिका त्यागी, निधि शर्मा और कैडेट अकदस हुसैन, बिलाल अहमद उपस्थित रहे।