
हापुड हीरा टाइम्स। मेरठ रोड पर बुद्ध लोक में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध भिक्षु डा. एल. अश्वघोष का 76 वां जन्मदिन मनाया गया जिसमें दूर दूर से बौद्ध भिक्षु शामिल हुए तो वहीं कबीर साहित्य परिषद -भारत के संस्थापक जनकवि शायर डा.नरेश कुमार सागर ने भी डा.अश्वघोष को शाल उड़ाकर फूल मालाएं व गुलदस्ता भेंट करके बधाई दी। शब्दों के शूल और शोषण और संघर्ष गीत संग्रहों के रचनाकार डा.नरेश सागर ने कहा कि….. मैं अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मेरे द्वारा एक अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध भिक्षु की वायोग्राफी लिखने का मौका मिला जिसका नाम… परिवर्तन का पथिक है। इस मौके र डा.सागर ने ये भी कहा कि शहर के लोगों को टांगें खींचने और आलोचनाएं करने की एक बड़ी बीमारी लगी हुई है, मुझे मालूम है कि उन्होंने अपने जीवन में कितना संघर्ष किया है, लेकिन कभी शहर के लोगों ने जब मुझ जैसे आम आदमी को बर्दाश्त नहीं किया तो उन्हें कैसे बर्दाश्त करेंगे,शहर के लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उपस्थित लोगों में सोहनलाल तेजियान, डा.सुनील सरकार, महेंद्र गुलची, राहुल, ओमपाल सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।