
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता लेने के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपने मिशन से भटक गई है और वहां युवाओं का दम घुट रहा है, वहीं राष्ट्रीय लोकदल को काफी सोच समझ कर सदस्यता ली है इसलिए कि किसानों, मजदूरों, युवाओं की अगर देश में कोई पार्टी ख्याल रखती है तो वह राष्ट्रीय लोकदल है और हमेशा से सर्व समाज का ख्याल रखा जाता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष (युवा) आसिफ चौधरी ने कहा कि सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया जाता है और आए हुए सभी लोगों का पार्टी स्वागत करती है और विश्वास दिलाते हैं कि आपके मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी। राष्ट्रीय लोकदल क्षेत्रीय अध्यक्ष(युवा) आसिफ चौधरी ने कहा कि आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है और आज प्रत्येक समाज राष्ट्रीय लोकदल की ओर देख रहा है जिला अध्यक्ष (युवा) प्रशांत चौधरी कहा कि युवा वर्ग के लिए चौधरी जयंत सिंह हमेशा सोचते हैं और उनके लिए कार्य कर रहे हैं लगातार उनके दौरे अलग अलग प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं यही दर्शाता है कि राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज कि पार्टी है। जिला अध्यक्ष मेरठ मतलूब गौड़ ने कहा कि आना वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है और युवा पार्टी की रीढ़ है। सदस्यता लेने वालों में कुणाल नैन, वैभव यादव, सीमांत यादव, आनन्द चौधरी,वंश चौधरी,हर्षित गुप्ता आदि के साथ काफी तादात में युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली । कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष(युवा) आसिफ चौधरी, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़,जिला अध्यक्ष(युवा) प्रशांत चौधरी,नरेंद्र खजूरी सदस्य अनुसूचित जाति,जनजाति आयोग, दीपक तोमर प्रदेश अध्यक्ष(खेल प्रकोष्ठ),दीपक गून, अनिकेत त्यागी जिला पंचायत, धर्मेंद्र, अनिल, पिंटू मोड़, हिमांशु, दीपू चौधरी, अंकुर चौधरी मौजूद रहे।