
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। केएमसी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान किड़नी निकालने के मामले में आम आदमी पार्टी ने सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया को ज्ञापन सौपा। आप जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा बुलन्दशहर निवासी पीड़िता कविता का 6 साल पहले मेरठ के केएमसी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। आरोप है कि अस्पताल के छह डॉक्टरों की मिलिभगत से उसकी किडनी निकाल कर बेच दी गई । इसकी जानकारी कविता को तब हुई जब उसके पेट में दर्द हुआ और उसने अपना अल्ट्रासाउंड करवाया जिससे पता चला कि उसके अंदर उसकी एक किडनी ही नहीं है। पीड़िता ने कई अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुईं। अब कोर्ट के आदेश पर केएमसी अस्पताल के मालिक डॉ सुनील गुप्ता सहित 6 डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। परन्तु इससे पहले पता नहीं कितने और लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा। इस घटना के बाद से लगातार चर्चाएं हैं। केएमसी अस्पताल संचालक डॉ. सुनील गुप्ता और उनके सहयोगियों द्वारा मेरठ में एक बड़ा किडनी गैंग चलाया जा रहा था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केएमसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर गहनता से जांच कराई जाय। आप अंकुश चौधरी ने कहा कि कहां पार्टी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लड़ाई लड़ रही है। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ जिला संरक्षक एसके शर्मा, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राघव, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल भाटीपुरा, जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ हेम कुमार, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, जिला सचिव रॉबिन चौधरी, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष भरत लाल यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान कपिल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, जिला सचिव गजेंद्र, शामिल रहे।