
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दिल्ली रोड स्थित आई.आई.ए. मोहकमपुर फेस-प्रथम मासिक बैठक आयोजित हुई।
मुख्य अतिथि अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी महिला एव बाल विकास विभाग मेरठ एवं डा. श्रीति सागर लिगल-कम-प्रोबेशन अधिकारी रहे। बैठक मे महिला एवं बाल सुरक्षा के सम्बनध मे हर उद्योग मे एक इंटरनल कमैटी का गठन करने के लाभ पर चर्चा कि गयी। सभा का संचालन गौरव जैन सचिव आईआईए. एवं अध्यक्षता तनुज गुप्ता द्वारा की गयी। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि हर उद्यम मे जिसमे 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है । उस उद्यम मे कम से कम 5 सदस्यी कमेटी को बनाना आवश्यक है। जिसमे एक महिला का होना आवश्यक है जिसे पीठासीन अधिकारी के पद पर कार्यरत होना आवश्यक है, एक वकील एवं दो एनजीओ सदस्य होना आवयश्यक है । किसी प्रकार के उत्पीडन मे सर्वप्रथम इंटरनल कमैटी अपना निर्णय देगी यदि धारा 18 अधिनियम इंटरनल कमैटि के निर्णय से कोई व्यक्ति संतुष्ट नही है तो वह न्यायालय जा सकता है। इंटरनल कमैटी का कार्य महिलाओं को उनके कार्य स्थल पर सुरक्षा प्रदान कराना है यदि कोई संस्थान कमैटी का गठन नही करता है तो उस पर 50000 रूपये- का अर्थदण्ड लगाया जाता हैं । बैठक में सचिव आई.आई.ए. मेरठ गौरव जैन, अंकित सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मित्तल, आशिष गोयल, ईशु बंसल, रवि एलन, मनु जैन, राजकुमार बंसल, मनु रस्तोगी आदि सदस्य उपस्थित रहे।