
मवाना (विशेष संवाददाता)। नगर पालिका परिषद मवाना द्वारा शीतकालीन वर्दी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक और अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने 60 पुरुष एवं 19 महिला संविदा सफाई कर्मचारियों को वर्दी वितरित की। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए पालिका अध्यक्ष कौशिक ने कहा, ष्सफाई कर्मचारी नगर की स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रहरी हैं। उनकी सुविधा और सम्मान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने इस पहल को नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बताया। इस अवसर पर सफाई यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार, सफाई नायक राकेश कुमार, सफाई सहायक श्री राजपति यादव, सतपाल सहित नगर पालिका के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।