
मेरठ, (विशेष संवाददाता, हरीश शर्मा)। रामलीला मैदान, दिल्ली रोड, मेरठ में शुरू हुए विंटर कार्निवल का भव्य उद्घाटन राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया। उन्होंने मेले का अनावरण करते हुए इसके आयोजन की सराहना की और इसके सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस अद्वितीय मेले का आयोजन ड्रीम प्रोडक्शन एंड इवेंट सॉल्यूशन द्वारा किया गया है। इस मौके पर पहली बार मेरठ में बर्फबारी का अनुभव, जो शिमला-मनाली जैसा महसूस कराता है। विश्व प्रसिद्ध पेरिस का एफिल टावर, लंदन ब्रिज, दुबई का बुर्ज खलीफा, होटल अलअरब, ट्विन टावर सहित डायनासोर और किंगकांग, खुले मैदान में रोमांचक प्रदर्शन, जिसका कोई अतिरिक्त टिकट नहीं था। मनोरंजन और झूले में ऊंट की सवारी, भूत बंगला, पांडा ट्रेन तथा खानपान के स्टॉल्स लाइव पिज्जा, हिमाचल का सिद्दू, तंदूरी चाय, दिल्ली की चाट और कई विशेष व्यंजन शामिल रही। इसके अलावा सस्ती शॉपिंग में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कानपुर की साड़ियां, खुर्जा क्रोकरी, रेडीमेड गारमेंट्स, आकर्षक गेम्स, और गर्म कपड़े रहे। इस मौके पर शहर के लोगों ने जमकर मस्ती करते हुए मेले का लुफ्त उठाया।