
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कुम्भ मेले में भारतीय किसान यूनियन का पिछले 38 वर्षों में प्रयागराज में राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित होता है जिसकी शुरुआत महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत ने संगठन के स्थापना के समय की थी जो कि निरन्तर चलता आ रहा इसी क्रम में 38 वा राष्ट्रीय चिंतन शिविर प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित हुआ जिसमें भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों के संगठन कार्यकर्ता पहुंचे। मेरठ से कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में संगम रेल में रवाना हुए । भारी भीड़ कार्यकर्ताओं की होने के कारण चौधरी गौरव टिकैत के निर्देशानुसार कार्यकर्ता कुछ स्टेशन पर ही रुक गए और नौचंदी रेल का इंतजार किया । । भाकियू कार्यकर्ताओं ने सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर मुख्य निकास द्वार पर धरना दे दिया उनकी मांग उनके गंतव्य स्थल तक छुड़वाने की मांग थी जो कि धरना लगभग एक घंटा चला उसके बाद प्रशासन ने रोडवेज बस मंगा कर कार्यकताओं को रवाना किया। इस मौके पर चौधरी राकेश टिकैत ने महाकुंभ में सरकार द्वारा व्यवस्था की सराहना करते हुए गन्ने के भाव ओर किसानों की अन्य समस्या जैसे बिजली मीटर , फसलों के भाव, एमएसपी गारंटी की मांग आदि समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए 26 जनवरी को ब्लॉक ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की घोषणा की। पंचायत में चौधरी गौरव टिकैत ने भी स्पेशल भाकियू कार्यकर्ताओं के लिए लगाई गई ट्रेन में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए और सरकार का रेल लगाने का धन्यवाद किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार मेरठ के सबकी ब्लॉकों पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च करने की सभी कार्यकर्ताओं से रणनीति बनाने का आव्हान किया। इस दौरान रेल से चौधरी गौरव टिकैत, जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, ऋषिपाल, हर्ष चहल, अंकुर आंखी, सोनू, मोनू, सत्येंद्र, हरेंद्र, हरपाल, बिट्टू, देशपाल, बंटू, अजय, मेजर चिंदौड़ी, भोपाल , अंकित, हरेंद्र , रविन्द्र, सरदार हरमनजीत, विनय, राहुल , आदि मौजूद रहे।