
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं सर गंगाराम सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली के लीवर प्रत्यारोपण विभाग के निदेशक विख्यात लीवर कैंसर सर्जन डा. सुरेश सिंघवी के बीच वेंक्टेश्वरा के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स में लीवर प्रत्यारोपण एवं लीवर कैंसर सर्जरी की यूनिट शुरू करने पर सहमति बन गयी है। यह जानकारी वेंक्टेश्वरा संस्थान में अपनी टीम के साथ आयें सर गंगाराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. सुरेश सिंघवी एवं वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि के बीच लीवर प्रत्यारोपण यूनिट शुरू करने पर सहमति होने पर संस्थापक अध्यक्ष के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने दी । श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डा. सी.वी.रमन सभागार में अपनी टीम के साथ पहुंचे विख्यात गैस्ट्रो आंकों (कैंसर) सर्जन एवं सर गंगाराम हॉस्पिटल नयी दिल्ली में लीवर प्रत्यारोपण विभाग के निदेशक डा. सुरेश सिंघवी का यहां संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने बुके, पटका,पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया । डा. सिंघवी ने कहा कि हम जल्द ही यहां लीवर ट्रांसप्लांटेशन यूनिट शुरू करने जा रहे है। अब पश्चिमी यू.पी. के लोगो विशेष रूप से मेरठ, मुरादाबाद के लोगो को लीवर कैंसर, लीवर प्रत्यारोपण एवं पैंक्रियाज की गम्भीर बिमारियों एवं सर्जरी के लिए दिल्ली, गुरुग्राम की दौड़ नही लगानी पड़ेगी। वेंक्टेश्वरा मेडिकल कॉलेज के डीन अकेडमिक डा. संजीव एच भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया । वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आई.बी. राजू ने पन्द्रह सौ बेडेड विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं के बारें में डा. सिंघवी को जानकारी दी । इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे, डा. संजीव भट्ट, डा. आई.बी.राजू, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डेय, डा. कीर्ति पसरीचा, डा. राजेश सिंह, ग्रुप एडवाईजर डा. आर एस शर्मा मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।