
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। डीआईजी मेरठ के निर्देशन में ऑपरेशन संचार के तहत रेंज के जनपद मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ के थानों के सभी चौकी इंचार्ज को सीयूजी सिम जारी कर दिए गए हैं। अब चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण के बाद भी मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। इससे लोगों को तो सुविधा होगी ही साथ ही पुलिस का मुखबिर तंत्र भी बढ़ेगा। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज की कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली चौकियों पर सीयूजी चालू कराने की मुहिम चलाई थी। मंगलवार को उन्होंने नंबरों की सूची जारी करते हुए बताया कि रेंज के सभी चौकियों-हल्के में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये। डीआईजी ने सभी कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि इन नंबरों पर आने वाली कॉल को सौ फीसदी सुनना सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप के प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाया गया है। सभी चौकी इंचार्ज इन नंबरों के माध्यम से ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं। इन नंबरों की सूची को सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी, थाना, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने को कहा गया है। ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोग सीधे चौकी इंचार्ज को फोन कर सकें।