
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सर्कुलर रोड,मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को यादगार विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। इसके बाद बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फैशन शो में भाग लेकर कार्यक्रम को मनोरंजक बना दिया। तत्पश्चात कैंडल पासिंग सेरेमनी हुई जिसमें हेड ब्वॉय युगांक एवं हेड गर्ल भावना ने वाइस हेड ब्वॉय शुभम एवं वाइस हेड गर्ल विधि को अपना दायित्व सौंपा। इस अवसर पर युगांक को मिस्टर सीवीपीएस , भावना को मिस सीवीपीएस , शिवांश तोमर को मिस्टर फेयरवेल , विदुषी भारद्वाज को मिस फेयरवेल , करन पिलानिया को द बीकन ऑफ ब्रिलियंस , शिवांश तोमर को मिस्टर वर्सेटाइल , सान्वी को मिस वर्सेटाइल , उन्नति अग्रवाल को ब्यूटी विद ब्रेन ,अनुप्रिया को 100ः अटेंडेंस , उज्ज्वल को टेक्नो विजर्ड , वरदान को मिस्टर स्टूडियस ,माही को मिस स्टूडियस , हर्षवर्धन को द क्रिएटिव जीनियस , मरियम को द स्टेज सेंसेशन एवं गगन को स्पोर्ट्स प्रॉडिजी का विशेष खिताब और सैश प्रदान किए गए। हेड ब्वॉय युगांक, हेड गर्ल भावना और शिवांश तोमर ने विद्यालय में बिताए गए अनमोल पलों को सबके साथ साझा किया। विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच संचालन शिक्षिका चांदनी के मार्गनिर्देशन में छात्र शुभम, महीप, छात्रा विधि एवं मनस्वी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।