
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दयावती मोदी अकादमी में एक भव्य और विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्लोबल टीचर डायलॉग के सौजन्य से एशिया, अफरीका तथा यूरोप के विभिन्न देशों जॉर्जिया, अजरबैजान, दक्षिण अफ्रिका, मोरक्को, पोलैंड, लिथुआनिया, से शिक्षाविदों का एक शिष्टमंडल भारत के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण पर आया हुआ है । इस सिलसिले में उक्त देशों के 14 शिक्षाशास्त्री मेरठ के दयावती मोदी अकादमी में पधारे । परंपरागत भारतीय शैली में सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया । विद्यालय के सुयोग्य विद्यार्थियों-द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । शिव-तांडव स्तोत्र, गणेश-वंदना, श्रीमद्भगवद्गीता -प्रवचन, सर्वधर्म समभाव-प्रार्थना, शास्त्रीय नृत्य एवं गायन, राधा-कृष्ण के रूप में छोटे बच्चों की मंचीय प्रस्तुति, शास्त्रीय सरगम पर आधारित नृत्य, कविता, छात्र-वक्तव्य, भाँगड़ा, घूमर, कथक आदि बेहतरीन कार्यक्रमों के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं मनोरंजन किया गया । अतिथियों को विद्यालय का भ्रमण कराया गया और शूटिंग रेंज, रोबोटिक्स लैब, साइंस लैब आदि दिखाए गए । सभी अतिथियों ने विद्यालय की ओर से किए गए स्वागत-सत्कार की सराहना करते हुए स्वयं भी पूर्ण उत्साह के साथ शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में भाग लिया । अतिथियों ने भारतीय संस्कृति, धर्म, आतिथ्य-भाव, अंतर्राष्ट्रीय शांति के महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में भारत के अमूल्य योगदान की विशेष चर्चा करते हुए सभी को करबद्ध ‘नमस्ते’ कहकर धन्यवाद दिया । शिष्टमंडल के सभी सदस्य विद्यालय की ओर से किए गए स्वागत-सत्कार एवं भारतीय संस्कृति के कलात्मक प्रदर्शन से अत्यंत प्रभावित और प्रसन्न हुए हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशक-प्रधानाचार्या डॉ. ऋतु दीवान ने अपने वक्तव्य में सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में सदैव ही अतिथियों को देवता के समान समझा गया है। हमारा विद्यालय भी उसी महान परंपरा को पूर्णतः निभाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है ।