
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन विभाग उ0प्र0 श्री धर्मपाल सिंह द्वारा उद्यमियो व्यापारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनपद मेरठ के अंतर्गत उद्योग एवं व्यापार के विकास उन्नयन हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो का फीडबैक प्राप्त किया । उन्होने कहा कि उद्योग व्यापार सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार द्वारा उद्योगो की मूलभूत आवश्यकता बिजली, कनेक्टिविटी आवागमन के साधन एवं सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुये लगातार कार्यवाही की गई है इसी का परिणाम है कि आज मेरठ सहित पूरे प्रदेश में औद्योगिक विकास का सकारात्मक माहौल है जिसका उद्यमियो सहित प्रदेश की जनता को लाभ प्राप्त हो रहा है।
बैठक में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह वक्त पूंजी निवेश का उद्यमियो के लिए बेहतरीन अवसर है तथा सरकार द्वारा निवेश को सुरक्षित एवं लाभप्रद बनाये जाने हेतु कई सकारात्मक पहल की गई है, जिनका उद्यमियो को लाभ प्राप्त हो रहा है। बैठक में व्यापारियो द्वारा एक-एक कर प्रभारी मंत्री को समस्या एवं सुझाव से अवगत कराया गया जिसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र को और विस्तार दिये जाने हेतु सरकारी इंडस्ट्रीयल एरिया पालिसी लाया जाना, लीज होल्ड लैंड को फ्री होल्ड किया जाना, नगर निगम से अलग इंडस्ट्रीयल एरिया रोड के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराया जाना, जीएसटी विभाग सचल दल।को चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए, मेरठ से बेहतर कनेक्टिविटी हेतु एयरपोर्ट का विकास, श्रम, प्रदूषण आदि विभाग को चेकिंग हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए। मुख्य बाजारो में पुलिस की चौकिंग बढाई जाये, अवैध आटो स्टैण्ड पर कार्यवाही, प्रमुख बाजारो में पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ की जाये, । ज्वैलरी को ओडीओपी में शामिल किया जाये। नगर निगम द्वारा अधिक टैक्स वसूली की समस्या, नक्शा पास होना, स्पोर्टस इंडस्ट्री के विस्तार हेतु जमीन, मेरठ शहर में प्रमुख स्थानो पर जाम की समस्या का संज्ञान लेते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने सभी व्यापारियो को आश्वस्त किया कि बैठक में जो भी बिन्दु उठाये गये है स्थानीय स्तर पर जिन बिन्दुओ का समाधान किया जा सकता है संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है तथा अन्य जो बिन्दु नीतिगत एवं शासन स्तर से संबधित है उन पर जल्द आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, जिला सूचना अधिकारी सुमित
कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारी व उद्यमी, व्यापारी उपस्थित रहे।