
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शहर में बन्द पड़े स्लाटर हाउस को खुलवाने तथा मीट विक्रेताओं के लाईसेन्स बनवाये जाने की मांग को लेकर काजी शादाब (भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा कि नगर निगम का स्लाटर हाउस शहर में मौजूद है परन्तु स्लाटर हाउस बन्द पड़ा है, इस कारण से एक प्राईवेट फैक्ट्री में मीट विक्रेता अपना मीट काटकर शहर में मीट की सप्लाई करते है । प्राईवेट फैक्ट्री वाले मीट विक्रेताओं से मनमाने ढंग से पैसे वसूल करते है जिससे मीट विक्रेताओं का उत्पीड़न हो रहा है और शहर की जनता को महंगे रेट पर मीट खरीदना पड़ रहा है, अगर नगर निगम द्वारा स्लाटर हाउस का संचालन शुरू कर दिया जाये तो शहर के मीट विक्रेताओं के साथ-साथ आम जन को भी सुविधा होगी और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी । मेरठ का खाद्य सुरक्षा विभाग मीट विक्रेताओं को बिना किसी कारण के लाईसेन्स जारी नही कर रहा है। जबकि ज्यादातर मीट विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को उ०प्र० शासन के मानक के अनुसार परिवर्तित भी करा लिया है और कागजी कार्यवाही भी पूरी कर ली गयी है आरोप है कि खाद्य सुरक्षा विभाग मीट विक्रेताओं को लाईसेन्स जारी नही कर रहा है। लाईसेन्स न होने के कारण मीट विक्रेताओं को पुलिस परेशान करती है जिससे उनका आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न होता है तथा शहर की जनता को मीट आसानी से नही मिल पाता है। इस दौरान नायब शहर काजी जैनुल राशिदीन, फैसल शेख, इंतेजार अंसारी,ऐड फैसल मौजूद रहे।