
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने मेरठ के संगठन में फिर बदला करते हुए मेरठ के जिला अध्यक्ष पद पर डॉक्टर सुभाष प्रधान को अध्यक्ष मनोनीत किया है बता दें कि सुभाष प्रधान इससे पूर्व भी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं मंडल कोऑर्डिनेटर के साथ जिला महासचिव का पद 12 वीं इन्होंने संभाल चुके हैं आज पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा बहन जी के नीति निर्देशन और आदेशों का पालन करने का हर संभव संकल्प लिया गया इस मौके पर पूर्व मंडल प्रभारी शाहजहां सैफी एडवोकेट जितेंद्र अलीपुर, जगरूप जाटव, कांतिप्रसाद हेमंत प्रधान ,शारदा प्रधान ,नन्हे सैफी, ओमपाल खादर ,धीर सिंह ,बॉबी गुर्जर ,अली शेर ,शेखर जाटव ,हेमंत प्रधान ,विनोद राणा, बृजपाल फौजी ,आदित्य जाटव, तरुण जाटव उपस्थित रहे।