
प्रयागराज एजेंसी। सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी ने सर्किट हाउस में आकाशवाणी का थ्ड रेडियो चौनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। कहा- जहां कनेक्टिविटी के इश्यू हैं वहां भी चौनल पहुंचेगा। समाज को बांटने वाले कुंभ आकर देखें, यहां जाति-सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं है। योगी ने मां की रसोई का उद्घाटन किया और लोगों को भोजन भी परोसा। इसमें मात्र 9 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। सीएम ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। वह पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं। उनकी बेटी रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद और योगी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। पहले दिन 9 जनवरी को योगी ने 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया। इसमें उन्होंने चने का साग और मूंग का हलवा खाया। इसके बाद सीएम ने साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीएम योगी ने कला कुंभ का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करते दिखे। योगी ने लोगों को परोसा भोजन: योगी ने मां की रसोई का उद्घाटन किया। लोगों को भोजन भी परोसा। यह रसोई नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित की जा रही है। श्मां की रसोईश् के तहत जरूरतमंदों को 9 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कुंभ मेले में होगा यूपी के प्रमुख मंदिरों का दर्शन: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। मेले में पर्यटन विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश दर्शन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जहां पर लोगों को यूपी दर्शन का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मंदिरों का प्रतिरूप तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रदेश अलग-अलग सर्किट को भी दिखाया गया योगी बोले- जहां कनेक्टिविटी के इश्यू वहां भी पहुंचेगा एफएफ चैनल : सीएम योगी ने कहा- लोक परंपरा और लोक संस्कृति को आम जन तक पहुंचाने के लिए हमारे पास जो सबसे पहले माध्यम था, वो आकाशवाणी ही था। मुझे याद है कि बचपन में हम आकाशवाणी से रामचरित मानस की पंक्तियों को बड़े ध्यान से सुना करते थे। बाद में निजी क्षेत्र के भी कई चौनल आए, लेकिन समय की इस प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप खुद को तैयार करना और दूरदराज के क्षेत्रों में जहां पर कनेक्टिविटी के इश्यू होते हैं। वहां पर बहुत सारी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रसार भारती के एफएम चैनल ने 2013, 2019 और अब 2025 में भी कुम्भवाणी के नाम पर इस विशेष एफएम चौनल शुरू किया गया।