
मेरठ निज संवाददाता। जिले में चाईनीज मांझे से हुई युवक की मौत और उसके बाद घायलों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। तो वहीं दूसरी ओर एक स्कूल ने भी मांझे के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। गुरूवार को वेद इंटरनेशनल स्कूल में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जानलेवा चाईनीज मांझे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया। इस बीच स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने अपने क्षेत्रों से चाईनीज मांझा एकत्रित करके स्कूल लाएं ताकि उसको जलाकर लोगों को इसके इस्तेमाल से दूर के प्रति जागरूक किया जा सकें। लगभग तीन दिन पूर्व एक बाइक सवार किशोर सुहैल उम्र 17 साल की मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद लालकुर्ती निवासी दो साल बेटिया इशरा और होमगार्ड बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। लगातार बढ़ घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। गुरूवार को जिले के सभी थानेदारांे ने अपने अपने क्षेत्रों में लोगों के घरों की छत पर चढ़कर चाईनीज मांझे को देखा। साथ ही लोगों को इसके इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गइ है।