
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बुढ़ाना गेट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पश्चिमी जोन के प्रभारी प्रदीप नरवाल पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदीप नरवाल का जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के पश्चिमी जोन के महासचिव विनोद सोनकर व पार्षद इकराम चौधरी ने प्रभारी प्रदीप नरवाल का सेवादल की टोपी पहना कर स्वागत किया। राष्ट्रीय सचिव पश्चिमी जोन के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा की कोई भी कार्यकर्ता संगठन सृजन अभियान के तहत अपना आवेदन जिला ओर महानगर अध्यक्ष पद पर कर सकता है कांग्रेस पार्टी लंबे समय से संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह देगी। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने संचालन और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने अध्यक्षता की । संबोधन के बाद प्रदीप नरवाल ने एक – एक कार्यकर्ता से मिलकर आवेदन लिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्वतमान प्रदेश महासचिव विजेंदर यादव प्रदेश सचिव मुद्दशीर जमा भी रहे । जिला अध्यक्ष पद के लिए 31 और 10 महानगर अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आए । जिला अध्यक्ष पद पर मुख्य रूप से आवेदन करने वालों में सैय्यद रिहानुद्दीन, डॉ बबिता गुर्जर , राजेंद्र जाटव , कृष्ण कुमार किशनी, डॉ अशोक आर्य, रुस्तम सैफी, हेमंत प्रधान , संदीप चौधरी , नसीम कुरैशी , विनोद मोगा, सत्यप्रकाश शर्मा , अश्वनी गुर्जर, नवीन गुर्जर, शिवकुमार शर्मा , रीना शर्मा , अजय शर्मा , सुशील सैनी , माया प्रकाश शर्मा , अरविंद शर्मा , महेंद्र सिंह गुर्जर, प्रवीण वसिष्ठ, ठाकुर तेजवीर सिंह , अनिल प्रमुख , यूसुफ अंसारी, डॉ जफर उल्ला, अहमदुल्ला, सुमित विकल , राम सिंह , वसी अहमद रिजवी , नसीम कुरैशी, अनस सुल्तान महानगर अध्यक्ष पद हेतु रंजन शर्मा, सलीम खान, शहजाद यूसुफ, ताहिर अंसारी , संजय कटारिया , सैय्यद सलीमुद्दीन शाह आदि रहे। शबी खान , राज केसरी, कामेश रतन रहे।