
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। समता सैनिक दल मेरठ की ओर से आकाश नगर इंद्रगढ़ी जिला गाजियाबाद की एक बेसहारा लड़की अंशु की जिम्मेदारी विवाह कराने की ली थी। समता सैनिक दल की टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सागर, राष्ट्रीय सचिव रविश चन्द एडवोकेट, सतीश फौजी समाज सेवी व राजकुमार फौजी ने विवाह की रस्म पूरी की सतीश फौजी ने कहा इस विवाह कराने में सहयोग किया । रविश चन्द एडवोकेट ने कहा जो लोग अपने बच्चों के विवाह करने के बाद ये सोच लेते है कि हमारी जिम्मेदारी समाप्त हो गई लेकिन बेसहारा परिवारों के बारे में कुछ नहीं सोचते न उनके विवाह व बच्चों की शिक्षा के बारे में उन्हें समता सैनिक दल से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में रविदत्त, ललित, अशोक कुमार, धर्मपाल बौद्ध, राजबीर, प्रमोद हरित, संदीप, एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।