
बिजनौर एजेंसी। भारतीय किसान यूनियन के बेनर तले नांगल इलाके के सैकड़ो किसान इकठा हुए और ट्रैक्टर ट्रालिया लेकर नांगल थाने पहुंचे। किसान थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने नांगल थाना पुलिस पर किसानों के ट्रैक्टरों का चालान करने और सीज करने का आरोप लगाया।
किसानों ने नांगल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर अपने निजी कामों के लिए किसान अपने खेत में मिट्टी उठाकर अपने घर लाते हैं तो पुलिस ऐसे किसानों पर उत्पीड़न कर रही है और उनके ट्रैक्टर का चालान कर रही है। साथ ही ट्रैक्टरों को सीज भी कर रही है। जबकि खनन माफिया द्वारा रातों-रात अवैध कॉलोनी का भराव किया जा रहा हैं, उन पर कोई करवाई नहीं कर रही। मौके पर पहुंचे सीओ नजीबाबाद, देश दीपक ने किसानों से वार्ता की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस आंदोलन में प्रमुख किसान नेताओं ने भाग लिया, जिनमें राजवीर काकरान, इकबाल सिंह, बलराम सिंह, अरविंद राजपूत, मुकुल राजपूत, जसवंत राजपूत, बृजेश राजपूत, देवेंद्र, गोल्डी, कपिल देव, कुमार राजीव गगन चौधरी, बलराम सिंह सोनू चौधरी, पंकज चौधरी, प्रशांत चौधरी, राहुल चौधरी, फुरकान कासिम, नीटू चौधरी, जयभान, विकास अली, हसन सादात, बिट्टू चौधरी, सौरभ कुमार और मुकेश सत्यपाल सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।