
मवाना निज संवाददाता। कस्बा मवाना में हरित भारत, स्वच्छ भारत अभियान के तहत यूको बैंक भैंसा ब्रांच ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यादीप ग्लोबल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष दर्शनलाल शर्मा और उप-सचिव चिंटू त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डा. प्रमोद शर्मा ने की। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “पौधारोपण न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करने का आधार भी है। कार्यक्रम में यूको बैंक के प्रतिनिधि मोहित शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गौरव चौधरी, उप-प्रधानाचार्य ललिता त्यागी, शहजाद खान, अंकुर त्यागी, मुदस्सिर अली, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य ने पर्यावरण समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, “आपका पौधारोपण कार्य धरती के प्रति आपके प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। यह न केवल धरती को सुंदर बनाएगा, बल्कि आपके प्रयासों की सफलता की कहानी भी लिखेगा।” कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई और अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ साथ बच्चे की तरह पौधे की परवरिश करने की बात कहीं। इस मौके पर यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का एक सफल प्रयास रहा। विद्यादीप ग्लोबल परिवार ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई।