
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर सदर मेरठ में महापुराण भागवत कथा में छठे दिन भागवत कथा श्रवण कराते हुए डॉ .रामप्रकाश शास्त्री ने तालबन में रहने वाले धेनुकासुर की कथा . कालिया नाग की कथा गिरिराज धरण (गोवर्धन लीला ) की कथा सुनाई । श्री वृंदावन में होली व भगवान श्री कृष्ण का मथुरा गमन,कंस का वध ,भगवान श्री कृष्ण का उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करना । व संदीपनी ऋषि के यहां गुरु सेवा की । इस कथा से यह संदेश मिलता है कि ईश्वर होकर के भी भगवान सद्गुरु की सेवा करते हैं । गुरुदेव ने शिक्षा देकर के यही दक्षिणा मांगी जो विद्या मैंने तुम्हें प्रदान की है । उस विद्या को किसी सुपात्र को दे देना । भगवान ने गुरु को वचन दिया । और समय आने पर महाभारत के युद्ध में अर्जुन को सुपात्र जान करके गीता का ज्ञान दिया । जिससे सारे संसार का कल्याण हो रहा है । सभी लोगों को विचार करना चाहिए । कि जो ज्ञान हमारे पास है । जो धन हमारे पास है । वह हम वितरण करें । तभी हमारा कल्याण होगा । कथा में कौशल्या पुण्डीर,कमल जायसवाल ,अनीता जायसवाल,डॉ नरेश चन्द्र शर्मा, बलराम यादव ,डॉ वन्दना गर्ग विनोद उपाध्याय ,लक्ष्मीनारायण जिन्दल अजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,योगेन्द्र ऐलन ,नीना शर्मा,पंडित उमेश शास्त्री ,हिमांशु शास्त्री , दयाशंकर शास्त्री , अविनाश मिश्रा मौजूद रहे ।